Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

वाराणसी में फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, घाट पानी में डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद गंगा नदी एक बार फिर उफान पर है। यहां के लोगों ने शनिवार को बताया कि नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है, जिससे घाटों पर रोजमर्रा की गतिविधियां पर प्रभाव पड़ा है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाविकों और दूसरे कई लोगों की आजीविका पर बुरा असर पड़ा है। उनका कहना है कि वो अपनी रोजी-रोटी के लिए पूजा-पाठ के लिए आने श्रद्धालुओं पर निर्भर रहते हैं लेकिन नावों का संचालन बंद हो जाने उनके आजीविका पर असर पड़ा है।

बाढ़ के गंभीर हालात को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि राहत और बचाव दल हाई अलर्ट पर हैं। गंगा तट पर श्रद्धालुओं को केवल तय क्षेत्रों में ही पूजा-पाठ और स्नान करने की इजाजत है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा के किनारों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।