Breaking News

US डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर ₹88.44 के निम्नतम स्तर पर बंद     |   नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की     |   नेपाल में अशांति के बाद पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य परिसर बंद कर किया गया     |   जम्मू-कश्मीर: डोडा शहर में धमाका, कोई घायल नहीं, पुलिस-FSL जांच में जुटी     |   ‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |  

शिमला में फिर शुरू हुई बारिश, भूस्खलन और तबाही की आशंका

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिनों तक आसमान साफ रहने के बाद फिर से बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से लोग डरे हुए हैं और उन्हें भूस्खलन व तबाही का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बार-बार हो रही बारिश से उनका काम रुक गया है और सड़कों के ब्लॉक होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्हें डर है कि कहीं भूस्खलन न हो जाए और कोई काम के लिए बाहर गया हो तो वहीं फंस न जाए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शिमला में पूरे हफ्ते बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बारिश और सड़क हादसों में अब तक कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य को ₹4,000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।