हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिनों तक आसमान साफ रहने के बाद फिर से बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से लोग डरे हुए हैं और उन्हें भूस्खलन व तबाही का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बार-बार हो रही बारिश से उनका काम रुक गया है और सड़कों के ब्लॉक होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्हें डर है कि कहीं भूस्खलन न हो जाए और कोई काम के लिए बाहर गया हो तो वहीं फंस न जाए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शिमला में पूरे हफ्ते बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बारिश और सड़क हादसों में अब तक कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य को ₹4,000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
शिमला में फिर शुरू हुई बारिश, भूस्खलन और तबाही की आशंका
You may also like

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जल्द 50 लाख ‘रूफटॉप सोलर’ के आंकड़े पर पहुंचेंगे.

नेपाल से फरार 35 कैदी भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े, SSB ने नाकाम किए मंसूबे.

सेमीफाइनल में पहुंची मुक्केबाज पूजा रानी, विश्व चैंपियनशिप में पदक किया पक्का.

श्रीनगर-जम्मू NH- 44 हल्के वाहनों के लिए खुला, भारी वाहनों को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं.
