Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया     |   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मनोज उर्फ ​​मॉडम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर     |   PM मोदी ने उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200Cr सहायता की घोषणा की     |   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग हटाने के दौरान IED ब्लास्ट, दो जवान घायल     |   उत्तराखंड: PM ने बाढ़ से नुकसान का आकलन लेने के लिए देहरादून में समीक्षा बैठक की     |  

चारधाम यात्रा मार्गों पर काम जारी, CM धामी ने की तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा मार्गों को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री का मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन मानसून के कारण कुछ जगहों पर अभी भी दिक्कतें आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग पर खरशाली क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले 10-12 दिनों में इस मार्ग को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा और उसके बाद यात्रा सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। धामी ने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के रास्ते पूरी तरह से ठीक हैं और यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।