Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले यह मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। इससे पहले ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सुबह करीब 11:30 बजे शहर में दाखिल हुआ।
रास्ते में कई चौराहों पर बीजेपी नेता, पार्टी कार्यकर्ता और शहर के लोग "हर-हर महादेव" के जयकारे लगाते हुए उनके स्वागत के लिए कतार में खड़े दिखे। कुछ जगहों पर लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए, तो कुछ लोग मॉरीशस के झंडे लिए भी देखे गए।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वहां से, वे वाराणसी पुलिस लाइन गए और फिर कार से होटल ताज पहुंचे, जहाँ मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होनी थी। आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बयान के मुताबिक दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में भी सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की ये भारत यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से बढ़े सहयोग पर आधारित है। उस दौरान दोनों नेताओं ने संबंधों को "बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी" तक बढ़ाया था।
रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे। राज्यपाल पटेल और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। उनके गुरुवार शाम गंगा आरती में शामिल होने और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है।