झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक स्क्रैप चोर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके एक साथी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं। कुछ दिन पहले, कुछ बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी के यहां लाखों की चोरी की थी। देर रात, जब ये बदमाश चोरी का सामान बेचने जा रहे थे, तब चेकिंग के दौरान पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश शहंशाह के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लगभग ₹5 लाख का चोरी किया हुआ स्क्रैप, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, इन पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस इस गिरोह के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
झांसी में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, स्क्रैप चोर बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार
You may also like

भारत में जापानी एनीमे का जलवा, ‘डेमन स्लेयर’ का एडवांस बुकिंग धमाका.

मेरठ: अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में सामान बरामद, एक हिरासत में.

गुरुग्राम में मेगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत, CM नायब सिंह सैनी ने खुद उठाई झाड़ू.

SEBI के निदेशक मंडल की शुक्रवार को अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा.
