देश में हो रही लगातार बारिश की वजह से रिटेल मार्केट में सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि टमाटर समेत कई सब्जियों की सप्लाई में आई कमी से उनके दाम आसमान छू रहे हैं।
क्रिसिल फूड प्लेट कॉस्ट ट्रैकर के मुताबिक, घर में बनी वेजिटेरियन मील की कीमत जून में 10 फीसदी बढ़ गई है, जो छह महीने का हाई रिकॉर्ड है। वहीं, नॉन वेज मील पिछले सात महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगी हो गई है।
खाने की बढ़ती कीमतों पर आरबीआई चिंता जता रहा है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर बेस्ड रिटेल महंगाई मई में घटकर एक साल के निचले स्तर 4.75 फीसदी पर आ गई है।
हालांकि, फूड बास्केट में महंगाई 8.69 फीसदी रही, जो अप्रैल में 8.70 से मामूली कम थी। महंगाई की मार झेल रहे लोगों का कहना है कि सब्जी की कीमतें बढ़ने से उनका घरेलू बजट गड़बड़ा गया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण राज्यों से ताजा फसल जल्द बाजार में आने वाली है, जिससे अगले कुछ दिनों में कीमतें कम होने की उम्मीद है।