Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

यू मुंबा के कप्तान का लक्ष्य प्रो कबड्डी में खिताब जीतना, टीम की नजर खिताबी सूखा खत्म करने पर

Mumbai: यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार का लक्ष्य प्रो कबड्डी में खिताब जीतने पर है। उनकी कोशिश है कि इस बार ट्रॉफी जीतकर खिताबी सूखा को खत्म किया जाए। सुनील ने दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, "हमने दूसरे सीजन के बाद ट्रॉफी नहीं उठाई है और पिछले सीजन में तीसरे सीजन हम प्लेऑफ में पहुंचे थे और पटना के खिलाफ एलिमिनेटर में कुछ गलतियां की थीं।"

सुनील ने बताया कि यू मुंबा ने आखिरी बार सीजन 2 में ट्रॉफी जीती थी और वर्षों के संघर्ष के बाद, वे पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचे थे। हालांकि, पटना पाइरेट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हुई गलतियों के कारण सेमीफाइनल में जगह गंवाने के बाद उनकी टीम का अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ।

सुनील ने कहा, "हम इस बार उन गलतियों को न दोहराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारा ध्यान अपनी गलतियों को सुधारने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमारा अंतिम लक्ष्य इस सीजन में ट्रॉफी जीतना है।" खिताब के लिए भूखी यू मुंबा लीग की शीर्ष टीमों में अपनी जगह फिर से हासिल करना चाहती है।