Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश की वजह से बुधवार तड़के जिला मुख्यालय के पास शास्त्री नगर में अचानक बाढ़ आ गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा और मलबा कई घरों में घुस गया।
लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल्लू और बंजार उप-मंडलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।