हिमाचल प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है, जिससे संपर्क मार्ग, बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हुई है और घरों को नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते इस वीकेंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चार और पांच अगस्त को फिर से तेज होने का अनुमान है। लोगों को सभी सावधानियां बरतने और बाढ़ के साथ भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।