Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

J-K: मचैल माता की पवित्र छड़ी किश्तवाड़ पहुंची, प्राकृतिक आपदा से यात्रा का रंग पड़ा फीका

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार को मचैल माता की पवित्र छड़ी पहुंची, लेकिन इस साल सालाना यात्रा शोक में डूबी हुई थी। किश्तवाड़ जिले में 14 अगस्त को मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले चसोती में बादल फट गया। इस आपदा ने 61 लोगों की जान ले ली और 100 से ज्यादा जख्मी हो गए। हादसे के बाद से करीब 50 लोग लापता हैं।

आयोजकों ने बताया कि इस साल की तीर्थयात्रा उन लोगों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आपदा में अपनी जानें गंवाईं। मचैल माता का मंदिर चिनाब घाटी के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थस्थलों में एक है। हर साल पवित्र छड़ी यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, लेकिन इस साल प्राकृतिक आपदा ने यात्रा का उत्साह फीका कर दिया।