Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन और मलेशियाई विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

Malayasia: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन के साथ यहां अलग-अलग बैठकें कीं तथा द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ये बैठकें दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुईं, जिसके लिए जयशंकर कुआलालंपुर में हैं।

लक्सन के साथ अपनी बैठक के दौरान, जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से ‘‘हार्दिक शुभकामनाएं’’ दीं। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए उनकी (लक्सन की) प्रतिबद्धता का स्वागत है।’’

जयशंकर ने अपने मलेशियाई समकक्ष हसन के साथ अपनी बैठक को ‘‘गर्मजोशी’’ भरा बताया और कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने ‘‘द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति’’ पर चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने म्यांमार की स्थिति पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने हसन को ‘‘आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं’’ भी दीं। रविवार को, उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ वार्ता की थी। जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय सहयोग और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके विचारों का मैं सम्मान करता हूं।’’

मलेशिया, आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में, कुआलालंपुर में समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और संबंधित बैठकों की मेजबानी कर रहा है। ग्यारह देशों वाले आसियान को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है, जिसमें भारत और अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।