हुमा कुरैशी के ‘मैडनेस मचाएंगे’ में हाल ही में उर्फी जावेद ने एंट्री की थी. इस शो में उर्फी बतौर मेहमान शामिल हुईं थीं. ‘रोस्टिंग’ फॉर्मेट पर बनाए गए इस शो में उर्फी को खूब ट्रोल किया गया और उर्फी ने भी शो में शामिल सभी कॉमेडियन की जमकर टांग खिंचाई की. हालांकि इस ट्रोलिंग के बीच उर्फी ने अपने दिल की बात सबके सामने शेयर करते हुए ये कहा कि उन्हें कॉमेडियन हर्ष गुजराल पसंद हैं. ‘मैडनेस मचाएंगे’ के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट हर्ष गुजराल ने उर्फी के बारे में बात करते हुए कहा कि दरअसल मुझे दो हफ्ते पहले ही पता चला कि उर्फी मेरी पड़ोसन है, वो लखनऊ से हैं और मैं कानपुर से हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे पहले क्यों नहीं पता चला. अगर पड़ोसन उर्फी जैसी हो तो मैं तो रोज उनके पास चीनी लेने जाऊ.
कानपुर के इस कॉमेडियन पर आया उर्फी जावेद का दिल
You may also like
जम्मू में 21-23 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, 2 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की.
विकसित भारत-G RAM G बिल पर राष्ट्रपति की मुहर, मनरेगा कानून की लेगा जगह.
27 दिसंबर को होगी सबरीमाला में मंडला पूजा.
CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं.