छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए, इस मौके पर शहीद विनोद सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राज्य से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “शहीद विनोद सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि आप सभी देख रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार है और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री यह संकल्प कर चुके हैं कि आने वाले वर्ष 2026, 31 मार्च तक सम्पूर्ण देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है।”
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री की बातों से सहमति जताई और सम्मानित करने पर उनका शुक्रिया अदा किया। छात्रा तराना सूर्यवंशी ने कहा कि “आज मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छी बातें की हैं, महिलाओं के बढ़ावे के लिए। हमें आगे बढ़ावा देने की बातें कही हैं। मैं 91% से अपनी क्लास में सेकंड आई हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आकर। मैं मुख्यमंत्री की बहुत-बहुत आभारी हूं कि हमें यहां सम्मानित होने के लिए बुलाया।” स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सीपत नवाडीह चौक का नाम शहीद विनोद सिंह के नाम पर रखने का ऐलान किया।