Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

एल्विश यादव के बाद अब फाजिलपुरिया भी जाएगा जेल

मशहूर यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की रातें जेल की चारदीवारी में गुजर रहीं हैं. एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वह रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करता था. इसके बाद एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एल्विश को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में रखा गया है. एल्विश की गिरफ्तारी के बाद अब नोएडा पुलिस के रडार पर अब सिंगर फाजिलपुरिया है.

नोएडा पुलिस की पूछताछ में एल्विश यादव ने फाजिलपुरिया की पार्टी का जिक्र किया था. ऐसा माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस जल्द ही सिंगर फाजिलपुरिया को नोटिस भेज सकती है. सिंगर फाजिलपुरिया को न्यायिक हिरासत में लेकर नोएडा पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है.

सिंगर की पार्टी में एल्विश ने बनाया सांप वाला वीडियो

पुलिस पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने कबूल किया की फाजिलपुरिया की पार्टी में उसने सांप वाला वीडियो बनाया था. प्रतिबंधित सांपो के साथ यूट्यूबर एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया के कई वीडियो सामने आए थे. पुलिस इन्हीं वीडियो के आधार पर जांच की कार्रवाई कर सकती है.