Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' को मिली रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म "किस किसको प्यार करूं 2" सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज होगी। इसकी घोषणा कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। कलाकार ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया, जिसमें वो दूल्हे के लिबास में दर्शकों की ओर चुपके से देख रहे हैं और अलग-अलग दुल्हन के वेश में चार महिलाएं उन्हें उठा रही हैं। टीज़र पर लिखा है, "डोली उठी दुर्घटना घटी।"

कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- "दोगुनी उलझन और चार गुना मजे के लिए तैयार हो जाइए! #किस किसको प्यार करूं 2, हंसी का धमाल सिर्फ सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को शुरू होगा।" "किस किसको प्यार करूं 2" 2015 में आई कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है, जिसमें इस हास्य कलाकार के साथ वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और एली अवराम भी थे।

पहली फिल्म कुमार शिव राम किशन पर केंद्रित थी, जिसका किरदार कपिल शर्मा ने निभाया था और जिनकी चार पत्नी थी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने किया है। फिल्म में हीरा वरीना, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, मनजोत सिंह और पारुल गुलाटी भी हैं।