Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को सुपोर्ट करते दिखे आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी कमाल की ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐक्टर ने ज्यादातर सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों में ही काम किया है। इसके साथ-साथ आयुष्मान अलग-अलग कम्युनिटी के लिए काम करना पसंद करते हैं।  हाल ही में आभिनेता को ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के फूड ट्रक के उद्धाटन के दौरान भी देखा गया। इस दौरान आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर सोशल मैसेज दिया। 

चंडीगढ़ के जीरकपुर में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के फूड ट्रक का उद्घाटन हुआ।  इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना कहते हैं कि ट्रांस समुदाय को आगे बढ़ावा देने के लिए यह पहल बहुत खास है। इससे उन्हें समाज का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी,  अभिनेता ने कहा कि उनके साथ-साथ और भी लोगों के लिए जो इन मुद्दों पर काम करना पसंद करते हैं उन्हें आगे आना चाहिए।