Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

ऐड को लेकर बिग बी के खिलाफ हुई शिकायत, ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप

व्यापारियों के संगठन CAIT ने फ्लिपकार्ट के आगामी बिग बिलियन डे सेल को लेकर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के ऐड के खिलाफ उपभोक्ता मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि एक्टर ने इस ऐड के जरिए लोगों को गुमराह किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को इस ऐड के चलते 10 लाख रुपए का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने हाल में ही बिग बिलियन सेल का ऐलान किया। इस सेल के ऐड में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। ऐड में बिग बी मोबाइल फोन पर मिलने वाली सेल को लेकर कहते हैं कि- ये दुकान पर नहीं मिलने वाला। अमिताभ के इस बयान पर कई दुकानदार भड़क गए हैं और अमिताभ बच्चन पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद अखिल भारतीय व्यापारी संघ यानी CAIT ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण यानी CCPA से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि अमिताभ के इस ऐड से री-टेलर विक्रेताओं का नुकसान होगा।