Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

UP: रामपुर में जमीनी विवाद में पुलिस ने मृत शख्स के खिलाफ भी दर्ज की FIR, 16 साल पहले हो चुकी है मौत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी मौत 16 साल पहले हो चुकी है। ये मामला शाहबाद रोड पर स्थित जमीन को लेकर चल रहे जमीनी विवाद से जुड़ा है। दो पक्ष- सनी और रामपाल ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। रामपाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की, उसमें सूरज सिंह का नाम भी शामिल है, जिनकी 16 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।

शिकायतकर्ता सनी, जो सूरज सिंह के पोते हैं। उसने हैरानी जताते हुए कहा, “ये चौंकाने वाला है कि एफआईआर में जिनका नाम है, वे मेरे दादा सूरज सिंह हैं। उनकी मृत्यु 16 साल पहले हो चुकी है। पुलिस ने कोई सत्यापन नहीं किया।”

ये एफआईआर पटवाई थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है।हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की जांच जारी है। एक अधिकारी ने बताया, “अगर एफआईआर में दर्ज व्यक्ति मृत पाया जाता है, तो रिपोर्ट रद्द कर दी जाएगी और झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”