Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में महिला पर बाघ ने हमला किया, गांव में दहशत

उत्तराखंड के तराई ईस्ट फॉरेस्ट डिवीजन में बाघ ने बुधवार सुबह 52 साल की महिला पर हमला कर उन्हें मार डाला। वन अधिकारी ने बताया कि शुभवती सुबह करीब साढ़े छह बजे सरपुरा गांव के पास जंगल में गई थीं, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ये गांव उधमसिंह नगर जिले में खटीमा के पास है।