Joshimath: आज पैनखण्डा महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर देव पूजाई समिति के सदस्यों ने भी महोत्सव में पधारे अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने देवपूजाई समिति के योगदान की भूमिका व सहयोग की प्रशंसा की, आपको बताते चलें कि नृसिंह मंदिर के पुनर्निर्माण के समय बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ही थे, उसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान है। देवपूजाई समिति के सदस्यों ने भी गणेश गोदियाल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भगवान बद्री विशाल से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी, चमोली वयोवृद्ध विद्वान रामेश्वर प्रसाद, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष थपलियाल देवेश्वरी शाह, जोशीमठ ब्लाक प्रमुख अनूप नेगी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत मौजूद रहे।