जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर एएसपी अभय सिंह के आदेश पर सरकारी अस्पताल के सीएमएस राजीव चौहान गांधी द्वारा सयुंक्त टीम बनाकर नशा मुक्ति केंद्र में की गई छापेमारी के दौरान अनियमितताएं सामने आईं। इसकी रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी अभय सिंह के आदेश पर एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. राजीव चौहान गांधी द्वारा बीती देर सायं काशीपुर के बैलजोड़ी स्थित जीवन दान नशामुक्ति केन्द्र में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान केन्द्र संचालक समुचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
सीएमएस ने बताया कि यहां प्रशिक्षित डाक्टर व स्टाफ नहीं है। दवाएं भी मानक अनुसार नहीं हैं। इसके अलावा भी कई तरह कि गड़बड़ी मिली। बताया गया कि यहां पर मरीज़ो कि ज़िन्दगी से खिलबाड़ किया जा रहा था। छमता से अधिक मरीज़ भर्ती किए गए थे और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता था। कुल मिलाकर अगर बात कि जाए तो ये जीवन दान नशा मुक्ति केंद्र पूरी तरह नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था। करीब छह माह पूर्व भी सीएमओ द्वारा यहां का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, लेकिन सुधार देखने को नहीं मिला।
उक्त नशा मुक्ति केंद्र नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी और इसको पूरी तरह सील किया जाएगा डाक्टरों की टीम और पुलिस की सयुंक्त टीम ने दवाईयां और सीसीटीवी का डिवीआर और रूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए है।