Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

भारत-पाक तनाव के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, चार धाम समेत सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई

Uttarakhand: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद चार धाम यात्रा को देखते हुए पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरिद्वार में अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की हैं। इनमें एक कंपनी मशहूर हर की पौड़ी पर सुरक्षा के लिए तैनात है।

चार धाम यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु हिमालय में स्थित चार प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं। ये हैं - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। इस साल की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड में दूसरे धार्मिक जगहों पर भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं।

सीओ (सिटी) हरिद्वार ने बताया, "हर की पौड़ी क्षेत्र में लगभग सात बंकर बनाए जा रहे हैं। हर की पौड़ी पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है और उसी के परिपेक्ष्य में चूंकि कोई ऐसी घटना न हो, पहले से सतर्कता बरतने के लिए ये सब किया जा रहा है क्योंकि चारधाम यात्रा हमारी चरम पर चल रही है और काफी श्रद्धालुओं का आना रहेगा।"