Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, किसानों को मिली राहत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, और नोएडा समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश देखने को मिली। इससे जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण हुई है और आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के कृषि प्रधान जिलों में बारिश का स्वागत किसानों ने खुशी-खुशी किया। धान की बुआई के लिए यह वर्षा बेहद लाभकारी मानी जा रही है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण खेत सूखे पड़े थे, लेकिन अब नमी लौटने से खेती-किसानी में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि, तेज बारिश के कारण लखनऊ, वाराणसी, और मेरठ जैसे शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम और बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आ रही है। नगर निगम की टीमें जलनिकासी के प्रयासों में जुटी हैं।