Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कई घाटों पर गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा था और इसके किनारे रहने वाले लोग राहत की सांस ले रहे थे। हालांकि, शुक्रवार सुबह अस्सी घाट पर पानी फिर बढ़ता दिखा। लोगों के मुताबिक जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसके और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
प्रशासन ने कई घाटों पर पानी घटने के बाद जमा हुए कीचड़ और गाद को साफ करना शुरू कर दिया है। हालांकि अस्सी घाट पर साफ-सफाई के काम को फिलहाल रोक दिया गया है जिसे नदी में पानी घटने के बाद ही दोबारा शुरु किया जाएगा।