Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से शहर के निचले इलाकों के साथ-साथ करीबी गांवों के संपर्क मार्ग भी पानी में डूब गए हैं।
सड़कें जलमार्गों में बदल गई हैं। ऐसे में कई गांवो तक अब सिर्फ नावों से ही पहुंचा जा सकता है। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर तक के गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किलों से भर गई है।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है। लोगों का कहना है कि वे काम के लिए तभी बाहर निकल पाते हैं जब बाढ़ का पानी कम हो जाए या कभी-कभार नाव उपलब्ध हो जाए।
इस मानसून सीजन में ये तीसरी बार है जब प्रयागराज के गांवों में बाढ़ आई है। लोगों का कहना है कि नदियों के उफान की वजह से शहर के बाकी हिस्से से उनका संपर्क बार-बार टूट जाता है और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी ब्रेक लग जाता है।