उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में रातभर हुई भारी बारिश की वजह से गुरुवार सुबह दिल्ली की सीमा से लगे कौशांबी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी में कई वाहन फंस गए। वहीं पैदल चल रहे लोगों को घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वे हालात से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। भारी बारिश के कारण क्रॉसिंग्स रिपब्लिक इलाके में एक अपार्टमेंट परिसर में बेसमेंट ढह गया, जिससे कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। उसके मुताबिक ये सिलसिला तीन अगस्त तक जारी रह सकता है।