Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

ठप हुई X हैंडल की सर्विस, यूजर्स नहीं कर पा रहे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के डाउन होने की खबर मिल रही है। एक्स हैंडल पर यूजर्स प्लेटफॉर्म के डाउन होने को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर में भी इस आउटेज को देखा जा रहा है।

ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक एक्स हैंडल पर सबसे ज्यादा परेशानी गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद से आनी शुरू हुई है। आज करीब 11 बज कर 9 मिनट पर एक्स हैंडल के डाउन होने को लेकर 4 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं।