Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

एलन मस्क को मिली बड़ी सफलता, SpaceX के स्टारशिप की लॉन्चिंग हुई सफल

दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट में से एक माने जाने वाले स्पेसएक्स के स्टारशिप का 11वां टेस्ट सफल रहा. इसे आज सुबह 5.00 बजे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया. यह टेस्ट 1 घंटे और 6 मिनट का था, जिसमें सुपर हैवी बूस्टर की अमेरिका की खाड़ी में वॉटर लैंडिंग कराई गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस टेस्ट का मकसद भविष्य में रॉकेट को उड़ान भरने वाली जगह पर वापस लाना था.

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स पहले भी कई टेस्ट कर चुकी है. इसका 10वां टेस्ट 27 अगस्त को किया गया था. यह टेस्ट भी कामयाब रहा था. रॉकेट के ऊपरी हिस्से को स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और निचले हिस्से को सुपर हैवी बूस्टर कहा जाता है. इसे कलेक्टिवली स्टारशिप कहा जाता है. इसकी ऊंचाई 403 फीट की है. यह करीब 40 मंजिला बिल्डिंग के जितना लंबा है. अहम बात यह है कि यह रीयूजेबल है.

दरअसल स्पेसएक्स ने इस रॉकेट को पूरी तरह से दोबारा इस्तेमाल करने जैसा बनाया है. इसी वजह से योजना के मुताबिक लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप सुपर हेवी रॉकेट से अलग हो गया. इस प्रक्रिया को हॉट स्टेजिंग कहा जाता है. वहीं फिर रॉकेट मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा. रॉकेट के गिरने के बाद आग की लपटें दिखीं. हालांकि यह टेस्ट पूरी तरह से सफल रहा.

बता दें कि स्पेसएक्स कंपनी इस रॉकेट को NASA के आर्टेमिस प्रोग्राम के लिए भी तैयार कर रही है. इसके मुताबिक 2027 तक इंसानों को दोबारा चांद पर भेजने का प्लान बन रहा है. स्पेस्कएक्स का यह मिशन मंगल के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. स्पेसएक्स का कहना है कि इस मिशन से जो डेटा मिला है, वह भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा.