उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीएससी परीक्षा डेट कैलेंडर 2025 जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस कैलेंडर में अलग-अलग एग्जाम की डेट्स दी गई हैं, जिसमें पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी परीक्षाएं तय समय पर आयोजित होंगी और रिजर्व्ड डेट्स का उपयोग आवश्यकता के अनुसार होगा.
कैलेंडर के मुताबिक स्टाफ नर्स यूनानी (मुख्य) परीक्षा-2023 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को और स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (मुख्य) परीक्षा-2023 का आयोजन 23 फरवरी 2025 को होगा. इसके बाद, यूपी विश्वविद्यालय (केंद्रीकृत) सेवा सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा-2024 का प्रारंभ 2 मार्च 2025 से किया जाएगा. जबकि संयुक्त राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 से शुरू होगा.
प्रमुख परीक्षाओं की डेट्स
संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को होगा. इसके अलावा वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा. संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2024 की शुरुआत 29 जून 2025 से की जाएगी.
खास विषयों पर परीक्षाएं
उधर व्याख्याता (संगीत सितार) परीक्षा-2017 का आयोजन 17 जुलाई 2025 को और व्याख्याता (संगीत तबला) परीक्षा-2017 का आयोजन 18 जुलाई 2025 को होगा. यूपी तकनीकी शिक्षा (शिक्षण/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023 का आयोजन 21 सितंबर 2025 को और संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 28 सितंबर 2025 को किया जाएगा.