Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

राजस्थान: भीषण गर्मी से जूझ रहा प्रदेश, 48 घंटे में हीटवेव से राहत की उम्मीद

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक,आने वाले दिनों में आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने और दो मई से लू से राहत मिलने के संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फलौदी में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री, जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 37.1 से लेकर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

विभाग ने बताया कि फलौदी में न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों पर रात का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर,जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश,तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि दो मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं और बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।