Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

पंजाब में बाढ़ से फिरोजपुर के गांव जलमग्न, मदद के लिए स्वयंसेवक जुटे

Punjab Flood: फिरोजपुर जिले के पल्ले और पछाड़ियां गांव में भारत-पाक जीरो लाइन के पास बने आर्जी एडवांस बांध को बचाने के लिए ग्रामीण युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। नौजवान अलग-अलग जिलों और गांवों से मिट्टी की ट्रॉलियां भरकर ला रहे हैं और मिट्टी डालकर बांध को मजबूत करने में जुटे हैं। सतलुज नदी के पानी में पूरी फेंसिंग डूबी नजर आ रही है। पाकिस्तान की चौकियां भी सतलुज की मार झेल रही हैं। इस बीच बीएसएफ लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

गांववालों ने बताया कि सतलुज नदी का पानी उनकी फसलें डुबो चुका है। करीब 25 गांव इस बांध पर निर्भर हैं। यदि बांध टूटा तो बड़े पैमाने पर नुकसान होगा, क्योंकि सतलुज का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सेवा कर रहे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने लंगर, चाय और पानी की व्यवस्था की है। दूर-दराज से लोग बांध की मजबूती में सहयोग देने पहुंच रहे हैं।