Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

उदयपुर में आज से शुरू होंगी पीवी सिंधु की शादी की रस्में

झीलों की नगरी उदयपुर में आज बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी होगी. वर-वधु पक्ष के लोग भी शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. शाही शादी के दो दिवसीय आयोजन उदयपुर में शनिवार से शुरू हुए. यह डेस्टिनेशन वेडिंग उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हो रही है. पहले दिन प्री-वेडिंग फंक्शन के तहत संगीत कार्यक्रम हुआ. बता दें कि इसी होटल में इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी शादी हुई थी.

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु आज आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्त साई के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. शादी के लिए पीवी सिंधु ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है. इस शादी में कई बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है. इवेंट मैनेजमेंट के लोगों के अनुसार इस शादी में शामिल होने के लिए कई लोगों को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं. ऐसे में पीवी सिंधु ने भी जिन लोगों को शादी का निमंत्रण दिया है, उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कई केंद्रीय मंत्री से लेकर कई फिल्म स्टार शामिल हैं. इस शादी में अलग-अलग राज्यों के व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे.

शादी की रस्में उदयपुर में शुरू हो चुकी हैं. शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म सितारों को निमंत्रण दिया गया है. पवन कल्याण और कई क्रिकेटर्स को भी बुलाया गया है.

इस शाही शादी की तैयारियों में होटल्स में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. अलग-अलग फंक्शन्स में राजस्थानी परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा. पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, इसलिए शादी के लिए यह समय उपयुक्त था. शादी की योजना एक महीने पहले ही फाइनल हुई थी.

उदयपुर में साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. उसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई. वहीं, बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी. नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. वहीं, पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से शहर के एक होटल में फेरे लिए थे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी भी खूब चर्चा में रही थी. साथ ही 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी.