14 नवंबर को कमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले खड़ दीया के अनुष्ठान को लेकर मंदिर समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। अब तक अनुष्ठान के लिए 165 दंपतियों ने पंजीकरण कर लिया है। अनुष्ठान के लिए अमेरिका व जर्मनी से भी निसंतान दंपतियों ने पंजीकरण करवाया है।
सिद्वपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर मंदिर में होने वाली पूजा के लिए मंदिर समिति द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर में रंग रोगन का कार्य चल रहा है, इसके साथ भक्तों की बढ़ती संख्या की संभावना को देखते हुए बैठने व रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।