Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान किया, 6 जून को खेलेंगे आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

New Delhi: दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने कुवैत के खिलाफ छह जून को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला लिया है जिससे उनके दो दशक लंबे और सुनहरे कैरियर पर विराम लग जायेगा ।

भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर डाले वीडियो के जरिए ये ऐलान किया। भारत इस समय ग्रुप ए में चार अंक लेकर टॉप पर चल रहे कतर के बाद दूसरे नंबर पर है।

39 साल के सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि कुवैत के खिलाफ मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा। छेत्री ने इस साल मार्च में 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गोल भी किया था।

2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में डेब्यू करने वाले छेत्री ने भारत के लिये 94 गोल किए हैं । उनके नाम भारत के लिये सबसे ज्यादा गोल और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। एक्टिव फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद उनके नाम सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड दर्ज है। वे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ।