Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, बोले- मेरे बारे में धारणायें बनाई गई लेकिन मुझे अपनी ताकत पता थी

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को तकनीकी कमियों को लेकर बनी धाराणओं और एक ही तरह के शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तमगे जैसी लोगों की सोच से लड़ना पड़ा। विश्व कप में नायक बनने के कुछ महीनों के भीतर ही उनका अनुबंध भी बीसीसीआई ने रद्द कर दिया। इसके बावजूद श्रेयस ईमानदारी से डटे रहे। उन्होंने अपने खेल पर फोकस रखा और अब नतीजा सबके सामने है।

30 साल के श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वक्त से चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें साइलेंट हीरो करार दिया। आंकड़े भी उनकी काबिलियत की गवाही दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैच और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी सहित पिछले आठ वनडे मैचों में अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 53 की औसत से रन बनाए हैं। आठ पारियों में से सिर्फ एक बार उन्होंने कम स्कोर वाली पारी खेली है।

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा। उस वक्त वे अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना था। श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल खिताब जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की।

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 70 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनका औसत 48.22 का है। उनका कहना है कि वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिये पांच मैचों में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान श्रेयस के सामने पारी के बीच के ओवरों में स्पिनरों से निपटने की सबसे मुश्किल चुनौती थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।

सीमित ओवरों के मुकाबलों में अपनी पहचान बना चुके श्रेयस का टेस्ट रिकॉर्ड भी अच्छा है। अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों में अय्यर ने करीब 37 के औसत से रन जोड़े हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं।