Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, UAE ने PSL होस्ट करने के लिए किया मना

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के बचे हुए मैच यूएई में करना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने तनाव के कारण इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। 

दरअसल, ईसीबी से जुड़ी एक सूत्र ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। जिसको देखकर PCB, पीएसएल को यूएई में शिफ्ट करने का विचार कर रहा था, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो सकता। सूत्र ने कहा कि हाल की घटनाओं के कारण  ईसीबी, पीसीबी का सहयोगी माने जाने को लेकर सतर्क हो गया है। पीएसएल मेजबानी करने से ऐसा संदेश जा सकता है, जो अमीरात बोर्ड नहीं चाहता। 

जानकारी के लिए बता दें कि पीएसएल आखिरी बचे 8 मैच, जोकि पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले थे। लेकिन तनाव के कारण यूएई में कराने का विचार था, जोकि अब मना हो गया है।