Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है मिचेल स्टार्क, बोले- अगले आईपीएल का इंतजार रहेगा

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे केकेआर के मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संयास लेने का संकेत दिया है।

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि वो अपने करियर के अंत के करीब हैं, इसलिए वो खेल के तीनों फॉर्मेट में से एक को छोड़ सकते हैं।

स्टार्क ने कहा कि पिछले नौ में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। अब वो अपने करियर के अंत के करीब हैं, तो वो एक फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीजन में आईपीएल खेलने का खूब मजा लिया और उन्हें अगले आईपीएल का इंतजार रहेगा।