Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

IND vs AUS: ब्रिस्बेन में बारिश के कारण पहले दिन का खेल रुका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए ये मैच काफी अहम है।

लेकिन, गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है। ब्रिस्बेन में झमाझम बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए पहले दिन का खेल होना काफी मुश्किल लग रहा है। तेज बारिश के कारण मैदान पर काफी ज्यादा पानी भर गया है।

पहले सत्र में केवल 13.2 ओवर का खेल होने के बाद अब दूसरे सत्र के खेल पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं।