Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

ग्लोबल शतरंज लीग: मैक्सिम से हारे कार्लसन, मुंबा मास्टर्स ने पाइपर्स को हराया

मुंबा मास्टर्स ने ग्लोबल शतरंज लीग के छठे दिन अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 14- 5 से हरा दिया। सत्र की दमदार शुरूआत के बावजूद मुंबा मास्टर्स पांच मैच हार गई जिसमें पाइपर्स के हाथों 4-12 से मिली हार शामिल है । इस मैच में जीत के बाद अब वे अंक तालिका में पाइपर्स के बाद चौथे स्थान पर है।

मैच की शुरूआत कोनेरू हम्पी और होउ यिफान के बीच ड्रॉ से हुई। पूर्व विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया। पाइपर्स के आर. प्रज्ञानानंदा ने विदित गुजराती को मात दी। पीटर स्विडलेर ने रिचर्ड रेपोर्ट को हराया जबकि कैटरीना लागनो ने हरिका द्रोणवल्ली से ड्रॉ खेला। डेनियल डी को रौनक साधवानी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी ।