मुंबा मास्टर्स ने ग्लोबल शतरंज लीग के छठे दिन अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 14- 5 से हरा दिया। सत्र की दमदार शुरूआत के बावजूद मुंबा मास्टर्स पांच मैच हार गई जिसमें पाइपर्स के हाथों 4-12 से मिली हार शामिल है । इस मैच में जीत के बाद अब वे अंक तालिका में पाइपर्स के बाद चौथे स्थान पर है।
मैच की शुरूआत कोनेरू हम्पी और होउ यिफान के बीच ड्रॉ से हुई। पूर्व विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया। पाइपर्स के आर. प्रज्ञानानंदा ने विदित गुजराती को मात दी। पीटर स्विडलेर ने रिचर्ड रेपोर्ट को हराया जबकि कैटरीना लागनो ने हरिका द्रोणवल्ली से ड्रॉ खेला। डेनियल डी को रौनक साधवानी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी ।
ग्लोबल शतरंज लीग: मैक्सिम से हारे कार्लसन, मुंबा मास्टर्स ने पाइपर्स को हराया
You may also like

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक... गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी.

बिश्नोई-अर्शदीप की ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार, बल्लेबाजों में अभिषेक शीर्ष पर बरकरार.

वनडे महिला विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, चामरी अटापट्टू करेंगी अगुआई.

डेवाल्ड ब्रेविस ने नीलामी में बनाया नया रिकॉर्ड, SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर रचा इतिहास.
