टेबल टेनिस की उभरती हुई स्टार दीया चितले ने विश्व की 26वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
दिया की बदौलत दबंग दिल्ली टीटीसी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में इंडियनऑयल यूटीटी 2024 के रोमांचक मुकाबले में टॉप पर चल रहीं पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-7 से हरा दिया।
दिया ने मनिका को 3-0, 11-6, 11-10, 11-8 से हराया।
सीजन में अपनी पहली हार झेलने के बावजूद, पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स पांच टाई के बाद 48 अंकों के साथ नॉकआउट में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। दबंग दिल्ली टीटीसी 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
दीया चितले ने मनिका बत्रा को हराकर किया बड़ा उलटफेर
You may also like

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक... गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी.

बिश्नोई-अर्शदीप की ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार, बल्लेबाजों में अभिषेक शीर्ष पर बरकरार.

वनडे महिला विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, चामरी अटापट्टू करेंगी अगुआई.

डेवाल्ड ब्रेविस ने नीलामी में बनाया नया रिकॉर्ड, SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर रचा इतिहास.
