Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

दीया चितले ने मनिका बत्रा को हराकर किया बड़ा उलटफेर

टेबल टेनिस की उभरती हुई स्टार दीया चितले ने विश्व की 26वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।

दिया की बदौलत दबंग दिल्ली टीटीसी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में इंडियनऑयल यूटीटी 2024 के रोमांचक मुकाबले में टॉप पर चल रहीं पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-7 से हरा दिया।

दिया ने मनिका को 3-0, 11-6, 11-10, 11-8 से हराया।

सीजन में अपनी पहली हार झेलने के बावजूद, पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स पांच टाई के बाद 48 अंकों के साथ नॉकआउट में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। दबंग दिल्ली टीटीसी 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।