मेरठ के सलावा में बन रही यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास जल्द हो सकता है। माना जा रहा है कि साल 2024 के गुजरते और 2025 की जनवरी में ही यह समारोह होगा। अभी आयोजन की तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन पुलिस, प्रशासन समारोह की तैयारियों में जुट गया है। 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मेरठ आने की पूरी संभावना है। सीएम खेल विवि के निर्माण कार्य की प्रगति देखने आ रहे हैं। हालांकि अब तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है।
आपको बता दे सीएम के आगमन की तैयारियों के चलते शनिवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम और एसएसपी सभी अधिकारी सलावा में खेल विवि का कार्य देखने पहुंचे। अफसरों ने वहां विवि के निर्माणाधीन कार्य का मौका मुआयना किया।
अफसरों ने खेल विवि का निर्माण कार्य देखा
पुलिस, प्रशासनिक महकमे में पूरी चर्चा 30 दिसंबर 2024 की है। अभी इस डेट और समारोह का फाइनल नहीं बताया जा रहा है। पहले सीएम को मेरठ महोत्सव में आना था। लेकिन मेरठ महोत्सव में आना इसलिए टल गया कि सीएम योगी दिसंबर लास्ट में मेरठ आएंगे। तभी यहां खेल विवि भी जाएंगे। चर्चा है कि 30 दिसंबर यानि सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस से हैलिकॉप्टर से सलावा पहुंचेंगे और मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगें। लेकिन अचानक पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन होने के कारण देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक है। इसके चलते सभी आयोजन कैंसिल किए गए हैं। ऐसे में सीएम का दिसंबर में आना अभी कंफर्म नहीं है। यह डेट जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक भी जा सकती है।
वहीं इस दौरान मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के वीसी कुलपति और रजिस्ट्रार, कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के आरएसओ अनिमेष सक्सेना और सरधना एसडीएम भी तैयारियों की जाएजा लेने के लिए पहुंचे। खेल यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में कुलपति और रजिस्ट्रार ने तैयारियों को लेकर मीटिंग की। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कार्य की देख-रेख कर रहे अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए।
21 ब्लॉक्स वाली इस यूनिवर्सिटी को 2025 तक तैयार कर दिया जाए। जिससे 2025 में यूनिवर्सिटी का पहला सेंशन शुरू हो सके।