Haryana: अजय सिंह लगातार तीसरी बार भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने लंबे इंतजार के बाद हुए चुनाव में जसलाल प्रधान को हराया। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ ने इस चुनाव के लिए कोई पर्यवेक्षक नहीं भेजा। अजय सिंह ने 26 के मुकाबले 40 वोटों से चुनाव जीता। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव कानूनी लड़ाई की वजह से छह महीने से ज्यादा वक्त के लिए स्थगित कर दिए गए।
हालांकि चुनाव का नतीजा दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे मामले के फैसले पर निर्भर करेगा। कई प्रदेश इकाइयों ने बीएफआई के रोज के कामकाज का संचालन कर रही अंतरिम समिति द्वारा किए गए संवैधानिक संशोधनों को चुनौती दी थी।
उच्च न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 23 सितंबर तय की है। अजय सिंह को 2016 में पहली बार भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया था। सिंह का कहना है कि उनकी प्राथमिकता जमीनी स्तर पर मुक्केबाजी के विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगी।