Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान

रोमन कैथोलिक ईसाई चर्च के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वेटिकन के कैमरलेंगो, कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "रोम के बिशप फ्रांसिस अपने स्वर्गिक घर लौट गए।" पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। यह राजकीय शोक मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025 और बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को रहेगा। इसके अलावा एक दिन का शोक पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन रहेगा। 

88 साल के पोप फ्रांसिस को फरवरी 2025 में डबल निमोनिया और ब्रोंकाइटिस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग 5 हफ्ते उनका इलाज चला। एपी की रिपोर्ट में दावा है कि उन्होंने अस्पताल में 38 दिन बिताए, जो उनके 12 साल के पोप पद का सबसे लंबा अस्पताल में भर्ती होना था। उन्हें 23 मार्च को छुट्टी दे दी गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने के आराम की सलाह दी थी। ईस्टर रविवार, 20 अप्रैल 2025 को, पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर स्क्वायर में सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।