Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

गाजा सिटी पर हमले की तैयारी, 40,000 इजराइली रिजर्व सैनिकों की तैनाती शुरू

Palestine: इजराइल ने गाजा सिटी पर संभावित बड़े सैन्य हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत लगभग 40,000 रिज़र्व सैनिकों ने ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। गाज़ा सिटी फिलिस्तीनी इलाकों का सबसे बड़ा शहरी केंद्र है।

इजराइली सेना प्रमुख एयाल ज़मीर ने सैनिकों से कहा है कि उनका मिशन है कि वे "पहले से जारी हमलों को और तेज करें"। ये कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइल पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है। इस युद्ध को दो साल से ज्यादा का समय हो गया है।

गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को 85 से ज्यादा लोग मारे गए। पूरे गाज़ा में हालात बेहद खराब हैं और भूखमरी की स्थिति बन चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अभी भी करीब 10 लाख नागरिक गाज़ा सिटी और उसके आसपास फंसे हुए हैं।

तेल अवीव में “सोल्जर्स फॉर द हॉस्टेजेस” नाम के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि जब तक हमास के कब्जे में बंधक बनाए गए इज़राइली नागरिकों को रिहा कराने का समझौता नहीं होता, तब तक सैनिक सेवा से इनकार करें।