Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

नेपाल: पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह कड़ी सुरक्षा के बीच काठमांडू पहुंचे

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच काठमांडू पहुंचे। राजशाही समर्थक कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। पोखरा से सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर ज्ञानेंद्र जैसे ही त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे, राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाने लगे।

भीड़ के हाथों में तख्तियां थीं, जिसपर ‘हमें अपना राजा वापस चाहिए’, ‘संघीय गणतंत्र प्रणाली को खत्म करो’, ‘राजशाही को बहाल करो’ और ‘राजा और देश हमारे जीवन से भी प्यारे हैं’ जैसे नारे लिखे हुए थे। ज्ञानेंद्र देश के अलग-अलग भागों में धार्मिक स्थलों का दौरा करने के बाद पोखरा से काठमांडू लौटे। हवाई अड्डे के बाहर सड़क के दोनों ओर ज्ञानेंद्र की तस्वीर और राष्ट्रीय ध्वज लेकर मोटरसाइकिलों पर सवार सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

दर्जनों दंगा रोधी पुलिसकर्मी नारायणहिती पैलेस संग्रहालय- पूर्व नरेश के तत्कालीन शाही महल’ की रखवाली कर रहे थे। माना जा रहा था कि ज्ञानेंद्र अपने समर्थकों के साथ महल में प्रवेश करेंगे। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, क्योंकि ज्ञानेंद्र का अनुसरण करने वाली भीड़ काठमांडू के बाहरी इलाके में पूर्व नरेश के निजी आवास निर्मल निवास की ओर बढ़ गई। नेपाल के पूर्व नरेश के समर्थक पिछले कुछ दिनों से काठमांडू और पोखरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाल रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

ज्ञानेंद्र समर्थक, जन आंदोलन के बाद 2008 में खत्म की गई राजशाही व्यवस्था को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं। नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बी. पी. कोइराला की पोती और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी नेपालियों से काठमांडू एयरपोर्ट पर पूर्व नेपाल नरेश का भव्य तरीके से स्वागत करने के लिए इकट्ठा होने का अनुरोध किया। फरवरी में लोकतंत्र दिवस के बाद से राजशाही समर्थक सक्रिय हो गए हैं। उस समय पूर्व नरेश ने एक संदेश में कहा था, ‘‘समय आ गया है कि हम देश की रक्षा करने और राष्ट्रीय एकता लाने की जिम्मेदारी लें।’’