Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Trump के टैक्स बिल पर फिर भड़के Elon Musk, कहा- KILL the BILL

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में पेश किए गए टैक्स और खर्च से संबंधित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का एलॉन मस्क लगातार विरोध कर रहे हैं. मस्क ने इस बिल का विरोध करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अमेरिका के निवासियों से अपील की है कि वे सांसदों को फोन करके कहें कि “किल द बिल,” मतलब इस बिल को खत्म कर दिया जाए. मस्क के अनुसार, यह बिल अमेरिका के भविष्य के लिए बेहद घातक है. यह देश का दिवालिया कर सकता है.

एलॉन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपने सीनेटर और सांसद को कॉल करें. अमेरिका को दिवालिया बनाना सही नहीं है. “किल द बिल.” एलॉन मस्क का कहना है कि यह बिल बजट घाटा बढ़ाने वाला है. उन्होंने इस बिल को अनुशासन को धोखा देने वाला बताया है. उनके अनुसार, इस बिल के कारण अमेरिका का कर्ज 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है, जिससे भविष्य में देश तेजी से बेड़ घाटी की ओर बढ़ेगा.

बिग ब्यूटीफुल बिल क्या है?

बिग ब्यूटीफुल बिल एक व्यापक अमेरिकी विधायी पैकेज है, जो कि 2025 में अमेरिकी संसद में पेश किया गया था. यह विधेयक 22 मई को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पारित हुआ. इसे डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किया गया था. यह बिल 2017 के कर कटौती को स्थायी करने, सीमा सुरक्षा, खर्च और करों से संबंधित प्रावधानों को शामिल करता है.

ये बिल कुछ ऐसी सब्सिडी को खत्म करने की बात करता है, जिसका लाभ मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलता है. जिस कारण से मस्क इस बिल का विरोध तेजी से कर रहे हैं. मस्क ने इस बिल पर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘मुझे खेद है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. यह बिल खर्चों से भरा हुआ है, जो कि बेहद शर्मनाक है. जिन्होंने इस बिल को वोट दिया है, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए’.