दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह नदी का जलस्तर 207.09 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है। जलस्तर बढ़ने के कारण राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। बाढ़ नियंत्रण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को तुरंत सुरक्षित निकाला जा सके।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे दिल्ली के कई तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। तटवर्ती इलाकों में राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है और बुनियादी जरूरतों जैसे खाने-पीने का सामान और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। अगर पहाड़ों में बारिश का दौर जारी रहा और बैराज से और ज्यादा पानी छोड़ा गया, तो आने वाले दिनों में यमुना का जलस्तर और खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।