Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

जब दिवालिया होने की कगार पर थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट शो को लेकर खूब सुर्खिया बटोरती हैं. नव्या अपने शो में अपनी नानी जया और मां श्वेता नंदा के साथ महिलाओं के हक और नए जनरेशन और पुरानी जनरेशन की सोच पर डिस्कशन करती हुई नजर आती हैं. वह हर नए एपिसोड में एक नया मुद्दा लेकर आती हैं और उसे अपने घरवालों के साथ डिस्कस करती हैं. नए एपिसोड में जब जया ने बताया कि बुरे दौर में उन्होंने अमिताभ का कैसे साथ दिया, तो श्वेता ने तुरंत उनकी बातों पर सवाल उठा दिया.