Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

वजन घटाने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठी ये हॉलीवुड स्टार

ब्रांडी मैलोरी अमेरिका की एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर और एक्सट्रीम वेट लॉस स्टार थीं. एक महीने पहले ही ब्रांडी का निधन हुआ था. इस खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया था. ब्रांडी अपने पॉपुलर रियलिटी शो एक्सट्रीम वेट लॉस सीजन 4 के बाद से मशहूर हो गई थीं. 40 साल की ब्रांडी मैलोरी की मौत करीब एक महीने पहले हुई थी. हालांकि, उस वक्त उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ था. लेकिन, अब उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे हुई थी ब्रांडी की मौत?

एक महीने बाद आई उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत के आधिकारिक कारण का खुलासा किया गया है. दरअसल, इस रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत का कारण उनका शरीर था. जी हां, उनके मोटापे के कॉम्पेलिकेशन के चलते उनकी मौत हुई है. इस खबर ने एक बार फिर से उनके फैंस को निराश कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त ब्रांडी की मौत हुई उस वक्त उनकी हालत बेहद खराब थी. वहीं, बात करें उनकी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट की तो उसके मुताबिक उन्हें डायबिटीज होने की भी पूरी संभावना थी. रिपोर्ट के आधार पर उनकी मौत की वजह को नेचुरल माना जा रहा है.