Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

यूपी में 31 मई तक बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। इस महीने के आखिरी दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस समय कुछ जगहों पर भी बारिश और झोंकेदार हवा चलने से मौसम सुहाना है। बाकी जिलों में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप की वजह से ठीकठाक गर्मी हो रही है। इसी क्रम में 27 मई को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।